Holika Dahan Date Confusion Due to Bhadra on Holi 2023 होली पर भद्रा पड़ने से बन रही संशय की स्थिति, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsHolika Dahan Date Confusion Due to Bhadra on Holi 2023

होली पर भद्रा पड़ने से बन रही संशय की स्थिति

रुड़की, संवाददाता। इस बार होली पर भद्रा पड़ने से लोगों में संशय की स्थिति है। ज्योतिष आचार्य शुभ घड़ी और मुहूर्त के हिसाब से ही 13 मार्च को होली पूजन

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 11 March 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
होली पर भद्रा पड़ने से बन रही संशय की स्थिति

इस बार होली पर भद्रा पड़ने से लोगों में संशय की स्थिति है। ज्योतिष आचार्य शुभ घड़ी और मुहूर्त के हिसाब से ही 13 मार्च को होली पूजन और होली दहन करने को कह रहे हैं। इस बार होली पर भद्रा काल पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में होली पूजन को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। ज्योतिषाचार्य राकेश शुक्ला ने बताया कि होली पूजन के लिए दोष रहित पूर्णिमा तिथि क होना आवश्यक है। बताया कि इस बार पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:35 से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 12:25 तक रहेगी। ऐसे में 13 तारीख को ही होलिका दहन करना शास्त्र सम्मत है। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही भद्र भी शुरू होगा। 13 मार्च की रात करीब 11:30 बजे समाप्त होगा ऐसे में 11:30 के बाद ही होलिका दहन करना उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि अति आवश्यक स्थिति में भद्र पुंछ काल में शाम के समय लगभग 7:00 बजे से 8:15 के बीच में होली का दहन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।