बिजली का तार काटकर चोरी करने वाले दो चोर धरे
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र में काफी दिनों से 11 केवी की विद्युत लाइन के तार काटकर चोरी किए जा रहे थे। इसमें ऊर्जा निगम की तरफ से मंगलवार को कई मुकदमे दर्ज

कोतवाली क्षेत्र में काफी दिनों से 11 केवी की विद्युत लाइन के तार काटकर चोरी किए जा रहे थे। इसमें ऊर्जा निगम की तरफ से मंगलवार को कई मुकदमे दर्ज कराए गए थे। सोमवार रात टीम ने तार चोरी करने वाले मनीष कुमार पुत्र प्रेमचन्द तथा आदित्य पुत्र भरत सिहं निवासीगण ग्राम भट्टीपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि पूछताछ में दोनों चोरों ने तार चोरी की 8 घटनाएं स्वीकार की है। उनके पास से चोरी का करीब 70 किलो तार और इसमें प्रयोग की गई एक बाइक बरामद की गई है। दोनों को संबंधित न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में रायसी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कमल कान्त रतूड़ी, सिपाही अनिल वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, अरुण चौहान, मोहित खन्तवाल-कोतवाली और सुरेश चौहान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।