Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़roadways bus full of passengers collided with tree going from Uttarakhand to Gurugram

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकराई, उत्तराखंड से जा रही थी गुरुग्राम

  • उत्तराखंड में फिर एक बार रोडवेज बस का हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस रामनगर से गुरुगाम जा रही थी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में फिर एक बार रोडवेज बस का हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस रामनगर से गुरुगाम जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को रोडवेज बस रामनगर से गुरुग्राम के लिए चली थी।

रामनगर के हल्दुआ के पास सड़क किनारे पेड़ से रोडवेज की बस टकरा गई। बस के टकराने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि रोडवेज की चलती बस में चालक को दौरा पड़ गया था, जिसके बाद बस पेड़ से टकरा गई थी।

हादसे में सभी बस यात्री बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के बाद उच्च अधिकारियों को बस हादसे की सूचना दी गई है। वहीं दूसरी ओर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि विगत दिनों के उत्तराखंड के अल्मोड़ जिले में भी एक दर्दनाक बस हादसा हुआ था।

अल्मोड़ा में बस के गहरी खाई में गिरने से 36 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे। अल्मोड़ा बस हादसे के बाद बसों की ओवर स्पीडिंग सहित ओवर लोडिंग पर भी सवाल खड़े हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें