Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़roads to villages with population of more than 50 Uttarakhand Foundation Day 9 november CM Dhami announcement

50 से अधिक आबादी वाले गावों को सड़कों का तोहफा, उत्तराखंड स्थापना दिवस पर CM धामी की प्रमुख घोषनाएं

  • उत्तराखंड स्थापना दिवस 9 नवंबर के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख घोषणानं की हैं। कहा कि 50 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 10:59 AM
share Share

उत्तराखंड स्थापना दिवस 9 नवंबर के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख घोषणानं की हैं। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में

बताया कि 2030 तक सभी गांवों को सड़कों से जुड़ जाएंगे। कहा कि उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए समग्र नीति बनाई जाएगी, ताकि सड़क हादसों पर लगाम लगाया जा सके। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को इंजीनियरों और ठेकदारों की जिम्मेदारी भी तय करने का फैसला लिया गयवा है।

सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा प्रोत्साहन राशि भी जल्द शुरू की जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि को दोगुना करने का भी ऐलान किया है। बताया कि उत्तराखंड में महिला और युवा नीति लागू की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें