Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Road accident Rudraprayag district Uttarakhand 3 boys died after bike fell into ditch

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रोड एक्सीडेंट, बाइक के खाई में गिरने से 3 लड़कों की मौत

  • उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोड एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने तुंरत ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रोड एक्सीडेंट, बाइक के खाई में गिरने से 3 लड़कों की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोड एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने तुंरत ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तबतक तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

रुद्रप्रयाग जिले के दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचनपा पर एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

घटना की सूचना

दिनांक 07 मार्च 2025 की देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि दुर्गाधार चोपता के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

SDRF की त्वरित कार्यवाही:

उक्त सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त स्कूटी (संख्या- UK13B 2344) दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन:

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर DDRF टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद तीनों व्यक्तियों को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया।

मृतकों के नाम:

1- अंकित पुत्र प्रताप लाल,उम्र- 27 वर्ष,निवासी- गुनियाल पोखरी रुद्रप्रयाग।

2- टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट रुद्रप्रयाग।

3- संदीप, उम्र- 27 वर्ष,निवासी- बरसील जिला - रुद्रप्रयाग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें