Shri Dev Suman University Hindi Department Hosts Competitions with Winners Announced क्विज में दुर्गा, पोस्टर में साक्षी और निबंध में खुशबू रही अव्वल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsShri Dev Suman University Hindi Department Hosts Competitions with Winners Announced

क्विज में दुर्गा, पोस्टर में साक्षी और निबंध में खुशबू रही अव्वल

श्रीदेव सुमन विवि, ऋषिकेश के हिंदी विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। क्विज में दुर्गा रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी पालीवाल ने जीत हासिल की। निबंध प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 15 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
क्विज में दुर्गा, पोस्टर में साक्षी और निबंध में खुशबू रही अव्वल

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के हिंदी विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। क्विज में दुर्गा रावत, पोस्टर में साक्षी पालीवाल, निबंध में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में हिंदी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी परिषद के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें पहुंचे मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा उत्तराखंड पूर्व निदेशक प्रोफेसर सविता मोहन ने कहा कि मेरी सतत जिज्ञासा ही मेरी जिजीविषा का आधार है। जिस दिन हमारी जिज्ञासा समाप्त हो जाती है, उसी दिन हम बूढ़े होने लगते हैं।

परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने हिंदी के विद्यार्थियों को थानो गांव स्थित लेखक ग्राम में शैक्षिक भ्रमण हेतु जाने की बात कही। क्विज में दुर्गा रावत ने प्रथम स्थान, मनीषा रांगड़ ने द्वितीय स्थान, वंदना उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी पालीवाल ने प्रथम, दुर्गा रावत ने द्वितीय तथा ओमप्रकाश महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में खुशबू, सोनिका, शालिनी पोखरियाल, मातृभाषा रचना प्रतियोगिता में शिवम प्रकाश, विशाल राम, पूनम, राष्ट्रवादी कविताओं के पाठ की प्रतियोगिता में दीपिका, गौरव, दीपिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, प्रो. कल्पना पंत, प्रो. मुक्तिनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।