Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rescue experts from helicopter will save lives Avalanche Mana Chamoli Uttarakhand

हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू एक्सपर्ट से बचेगी जान, उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा में आया था एवलांच

  • मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल शनिवार को मौसम खुलने की संभावना जताई है। मौसम खुलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर किया जाएगा। माणा का हेलीपेड को सक्रिया जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 1 March 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू एक्सपर्ट से बचेगी जान, उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा में आया था एवलांच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवलांच से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। माणा एवलांच की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी एजेंसियों ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। मौसम की वजह से अभियान में बाधा आ रही है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल शनिवार को मौसम खुलने की संभावना जताई है। मौसम खुलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर किया जाएगा। माणा का हेलीपेड को सक्रिया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान के विशेषज्ञों को वहां भेजा जाएगा। सभी एजेंसियों से बातचीत जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक मिली सूचना के अनुसार 10 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन है। इनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर थी, जिनमें एक व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार है। इससे पहले आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनेाद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, गृह सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे। उधर आईटीबीपी के उत्तरी फ्रंटियर के आईजी संजय गुंज्याल भी पल-पल मौके की अपडेट लेते रहे।

पीएमओ, रक्षा और गृह मंत्रालय संपर्क में

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा और गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। केंद्र सरकार ने रेस्क्यू अभियान में हर मदद करने का आश्वासन दिया है। रात आठ बजे मुख्यमंत्री पुन: कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां उन्होंने डीएम चमोली से तब तक की स्थिति की रिपोर्ट ली।

अस्पताल अलर्ट पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ, श्रीनगर मेडिकल कालेज, एम्स-ऋषिकेश समेत सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें