Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rash driving drunken driving not easy Dehradun police strict action plan

रैश और ड्रंकन ड्राइविंग करना नहीं होगा आसान, देहरादून पुलिस का बना सख्त ऐक्शन प्लान

  • देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रभावी तरीके से यातायात का संचालन और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई पर जोर दिया गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
रैश और ड्रंकन ड्राइविंग करना नहीं होगा आसान, देहरादून पुलिस का बना सख्त ऐक्शन प्लान

देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रभावी तरीके से यातायात का संचालन और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि रात के समय रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन चालान की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थान चिन्हित किए जाएं, यहां अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाए।

आगामी चारधाम यात्रा और नए एलिवेटर रूट, चौड़ीकरण से आंतरिक मार्गों पर यातायात प्रभावित हो सकता है, इसकी सुचारु व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट किए जाएं। व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त इंटरसेफ्टर वाहन लगाए जाएंगे। इस दौरान जिले के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।