रामनगर में 27 मेधावियों को किया सम्मानित
रामनगर में राजकीय शिक्षक संघ ने राइंका खतड़ी में एक समारोह आयोजित किया। समारोह में 27 मेधावी छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी और संघ...

रामनगर। रामनगर में राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने शनिवार को राइंका खतड़ी में एक समारोह आयोजित किया। जिसमें मेधावी छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 27 मेधावी छात्रों और विभिन्न विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार सिंह, कौशल अकादमी के गिरीश घुघत्याल और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव एसएस बिष्ट ने शिरकत की। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर संघ के नवेनदु मठपाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मो. अजीम सैफी, ब्लॉक इकाई रामनगर के अध्यक्ष संजीव कुमार, ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी, प्रधानाचार्य अजय धस्माना, महेश बिष्ट, महेंद्र कुमार,आशीष अग्रवाल, तनुजा, लता, कमल पाठक, राजेंद्र, ज्योति, रविंद्र कुमार आदि रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।