1 पोस्ट के लिए 300 के बीच रेस, UP के 20 हजार युवकों को सेना में नौकरी की तलाश
- प्रादेशिक सेना के विभिन्न यूनिटों में सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, नाई सहित अन्य पदों पर बीते 12 नवंबर से भर्ती चल रही है। सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 117 पदों पर भर्ती होनी है।
देश में बेरोजगारी का आलम किस कदर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसका नजारा इन दिनों नेपाल, चीन सीमा पर स्थित सीमांत जनपद में चल रही टीए भर्ती में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से यहां इतनी संख्या में बेरोजगार युवा पहुंच रहे हैं कि उनके रहने तक के लिए होटलों में जगह शेष नहीं बची है।
सरकारी व प्राइवेट स्कूल भवनों में प्रशासन ने युवाओं के ठहरने का इंतजाम किया है, लेकिन भेड़-बकरियों की तरह हजारों किमी का सफर तय कर रोजगार की चाह में यहां पहुंचे एक फीसदी युवाओं का भी सपना पूरा नहीं हो सकेगा। इसका कारण है रिक्त पदों का सीमित होना। एक पद के लिए औसतन तीन सौ से अधिक युवाओं के बीच मुकाबला है।
जिला मुख्यालय में प्रादेशिक सेना के विभिन्न यूनिटों में सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, नाई सहित अन्य पदों पर बीते 12 नवंबर से भर्ती चल रही है। सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुल 117 पदों पर भर्ती होनी है।
अब तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश के युवाओं की भर्ती संपन्न हो गई है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के युवाओं की शारीरिक परीक्षा हुई। 15 से 20 हजार के करीब युवा यूपी से यहां पहुंचे। सुबह पांच बजे से दस्तावेजों की जांच के बाद युवाओं ने दौड़ व अन्य शारीरिक परीक्षा दी।
सरकारी नौकरी की चाह
सेना भर्ती में शामिल होने पहुंचे युवाओं का कहना है कि सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी नौकरी जरूरी है। लखनऊ के हरमेंद्र सिंह, विकास कुमार और मुरादाबाद के अभिषेक कहते हैं कि यह उनकी पहली भर्ती थी, पर पद सीमित होने से चयन नहीं हुआ।
यूपी के बाद उत्तराखंड झारखंड की होगी भर्ती
पिथौरागढ़। यूपी के युवा गुरुवार को भी शारीरिक परीक्षा देंगे। 22से23नवंबर के बीच उत्तराखंड के युवाओं की शारीरिक परीक्षा होगी। 24और25नवंबर को झारखंड के युवा भर्ती में दम दिखाएंगे।
इन पदों पर होनी है भर्ती
सामान्य ड्यूटी 88
सैनिक (क्लर्क) 11
सैनिक ट्रेडमैन (कुक) 06
ट्रेडमैन (नाई) 05
ट्रेडमैन (सफाई वाला) 03
ट्रेडमैन (कारपेंटर) 01
ट्रेडमैन (मसाल्ची) 02
भर्ती में बड़ी तादात में युवा पहुंच रहे हैं। बुधवार को यूपी से ही 15 से 50 हजार युवा भर्ती में शामिल होने यहां पहुंचे। युवाओं की हरसंभव मदद की जा रही है।
रेखा यादव, एसपी पिथौरागढ़।
भर्ती रैली: बेहाल बेरोजगार,चौतरफा मार
भर्ती में शामिल होने के बाद वापस घर जाने के लिए भी युवाओं को जद्दोजहद करनी पड़ी। बुधवार को भर्ती में असफल कई युवाओं जब वापस अपने-अपने घरों को लौटने लगे तो उन्हें वाहन नहीं मिले। मजबूरन कोई ट्रक में सवार होकर यहां से रवाना हुआ तो कोई पिकअप में। इधर 11हजार से अधिक युवाओं को प्रशासन ने बसों और टैक्सियों से मैदानी क्षेत्रों को रवाना किया।
जाजरदेवल देवकटिया में भर्ती में असफल होने के बाद कई युवा पैदल ही जिला मुख्यालय को निकल पड़े। इस बीच कई युवा प्रशासन की ओर से चयनित एपीएस के समीप मैदान में न पहुंचकर रई होते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंच गए।
यहां वाहन न मिलने से इधर-उधर भटकते नजर आए। बाद में कुछ युवा ट्रक और पिकप में सवार होकर टनकपुर को जाते दिखाई दिए। कुछ युवा पंडा, एपीएस रोड से भी पिकप और ट्रक में चढ़े। इधर प्रशासन का कहना है कि एपीएस से शाम पांच बजे तक 200 बस व 300 टैक्सी से करीब 11 हजार भर्ती युवाओं को टनकपुर के लिए रवाना किया गया।
कई युवा बगैर दौड़ लगाए लौटे
उत्तर प्रदेश से कई युवा इस उम्मीद से सीमांत जनपद पहुंचे कि वह भर्ती में शामिल होकर रोजगार से जुड़ सकेंगे, लेकिन सैकड़ों युवा भर्ती होना तो दूर शारीरिक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सके।
युवाओं का हुजुम उमड़ने से यूपी के कई लड़कें भर्ती स्थल के अंदर तक प्रवेश नहीं कर सके। हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि युवा विकास शर्मा, सौरभ गुज्जर ने बताया कि भीड़ अधिक होने से वह भर्ती में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली भर्ती थी, लेकिन भीड़ अधिक होने से वह भर्ती स्थल के अंदर तक नहीं पहुंच पाए।
घंटों इंतजार के बावजूद और कोशिश के बाद भी वह भर्तीस्थल तक नहीं पहुंच पाए और भगदड़ की सूचना उन्हें मिली तो वह बगैर शारीरिक परीक्षा दिए ही वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि कई अन्य युवक भी उनकी तरह ही बगैर भर्ती में शामिल हुए वापस लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।