Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Professor was duped of Rs 47 lakhs by digitally arresting him for 18 days, even police was surprised by such a game of c

18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर प्रोफेसर से 47 लाख ठगे, साइबर ठगी का ऐसा खेल पुलिस भी हैरान

  • इसके बाद अनजान कॉलर ने उन्हें मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराकर वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर ऐप के जरिए ही सीबीआई और आरबीआई के नोटिस भेजे। 16 से 22 दिसंबर तक प्रोफेसर ने बताए गए बैंक खातों में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रपुर, हिन्दुस्तान ्रWed, 25 Dec 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

साइबर ठगों ने कथित तौर पर सीबीआई अधिकारी बनकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर के इतिहास विषय के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष को अठारह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर सोमवार को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पंतनगर में केस दर्ज किया गया है।

वसुन्धरा कॉटेज, कोतवाली मल्लीताल, नैनीताल निवासी संजय घिल्डियाल पुत्र श्रीराम घिल्डियाल ने सोमवार की शाम को साइबर पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती पांच दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई।

कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कहा कि उनके आधार कार्ड से लिए गए सिम कार्ड से अवैध लेन-देन हुआ है। प्रोफेसर के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर डराते हुए उन्हें झांसे में ले लिया। इसके बाद उनकी जान को खतरा बताते हुए कॉलेज से सीधे घर जाने की सलाह दी।

इसके बाद अनजान कॉलर ने उन्हें मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराकर वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर ऐप के जरिए ही सीबीआई और आरबीआई के नोटिस भेजे। 16 से 22 दिसंबर तक प्रोफेसर ने बताए गए बैंक खातों में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। वहीं साइबर क्राइम थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें