उत्तराखंड पुलिस की महिला दरोगा के साथ रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, सिपाही असलम पर कब होगा ऐक्शन?
- महिला दरोगा की ओर से पटेलनगर कोतवाली में सिपाही असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला दरोगा का आरोप था कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।

उत्तराखंड पुलिस की महिला दरोगा से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाकर लीककर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी सिपाही अभी तक न तो गिरफ्तार हुआ है और न विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई हुई है।
मामले में महिला दरोगा की ओर से पटेलनगर कोतवाली में सिपाही असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़िता और आरोपी सिपाही पिछले काफी समय से एक ही कार्यालय में तैनात थे। महिला दरोगा का आरोप था कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।
उधर, एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) रेनू लोहानी के पर्यवेक्षण में जांच टीम गठित की है। लोहानी ने बताया कि मामले में जांच शुरू हो गई है। पुलिस लोकेशन पर जाकर डाटा जुटा रही है।
उन्होंने बताया कि डाटा कलेक्शन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि फिलहाल सिफाई को सस्पेंड नहीं किया गया है, जांच की जा रही है।
महिला आयोग ने कड़ी कार्रवाई के लिए कहा
महिला दरोगा से दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग ने भी सख्त रुख दिखाया है। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले एक विभागीय जांच भी जरूरी है।
उन्होंने एसएसपी को कहा है कि महिला कोई भी है, उसके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कंडवाल ने कहा कि यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप में सरकार ने रजिस्ट्रेशन की बात इसीलिए शामिल की है, ताकि इस तरह के कोई भी रिलेशन का कोई कानूनी आधार बने।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस विभाग में महिलाओं के शारीरिक शोषण के मामले पहले भी आ चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में 19 दिसंबर 2024 को दरोगा पर नैनीताल में तैनात महिला सिपाही ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है, कि 2022 में वह नैनीताल के एक संस्थान में ड्यूटी पर थी। जहां तैनात एसआई ने उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। शादी की बात कहकर एसआई ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए।
जिसके झांसे में आकर उसकी शादी टूटने के बाद तलाक भी हो गया। लेकिन अब एसआई शादी से मुकर गया था। आरोपी नरेश पंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।