Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Police inspector looking for girl for fourth marriage his third wife revealed secret case registered

पुलिस इंस्पेक्टर चौथी शादी के लिए ढूंढ रहा था लड़की, तीसरी पत्नी ने खोला सारा राज-केस दर्ज

महिला के पति से भी बात की, जिन्होंने खुद पत्नी के व्यवहार से परेशान होने की बात कही। आरोप है कि जब उन्होंने इसका पति से विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और खर्चा देना बंद कर दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, पंतनगर, हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस इंस्पेक्टर चौथी शादी के लिए ढूंढ रहा था लड़की, तीसरी पत्नी ने खोला सारा राज-केस दर्ज

पुलिस इंस्पेक्टर चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढने में काफी बिजी था। आरोपी इंस्पेक्टर ने अपना बायोडाटा सहित फोटोज भी रिश्ते के लिए कई जगह भेजी थीं। लेकिन, इसी के बीच उसकी तीसरी पत्नी ने आरोपी इंस्पेक्टर के सारे मंजूबों पर पानी फेर दिया। तीसरी पत्नी की शिकायत पर पुलिस भी ऐक्शन में आई गई। जांच के लिए आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

उधमसिंहनगर जिले में रुद्रपुर निवासी एक महिला ने अपने पुलिस इंस्पेक्टर पति पर तीन शादियां करने और अब चौथी शादी की तैयारी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के बाद पंतनगर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ओमेक्स रिविएरा निवासी वैजयंती चंद ने बताया कि वर्ष 2019 में मथुरा में उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से रुड़की हरिद्वार निवासी पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह से हुआ था। वर्तमान में वह पिथौरागढ़ में तैनात हैं। विवाह के समय आशुतोष ने खुद को तलाकशुदा बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी दूसरी पत्नी पूनम रानी से तलाक नहीं हुआ था और उससे उन्हें एक बेटी भी है।

पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। आरोप लगाया कि बिना तलाक लिए ही आशुतोष ने उनसे तीसरी शादी की और अब चौथी शादी करने की फिराक में हैं। बताया कि शादी के बाद उन्होंने दो पुत्रियों को जन्म दिया, जिसके बाद सास शकुंतला देवी ने बेटा न होने के ताने देने शुरू कर दिए। पति ने देहरादून के फ्लैट में उन्हें अकेले रहने के लिए छोड़ दिया और खुद कभी मिलने नहीं आए।

इस बीच उन्हें पता चला कि पति का महिला कांस्टेबल से प्रेम संबंध चल रहा है, जो पिथौरागढ़ में तैनात है। उन्होंने महिला के पति से भी बात की, जिन्होंने खुद पत्नी के व्यवहार से परेशान होने की बात कही। आरोप है कि जब उन्होंने इसका पति से विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और खर्चा देना बंद कर दिया। आरोप लगाया कि सास ने विवाह से जुड़े सारे कागजात, जेवरात और फोटो अपने कब्जे में ले लिए और देहरादून स्थित फ्लैट को किराए पर चढ़ा दिया।

इतना ही नहीं, पति ने इनकम टैक्स के नाम पर उनसे सादे और लिखित कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में पता चला कि उन्हें लिव-इन पार्टनर दिखाने वाले दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, धमकी देने आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

सास ने बहू और उसके पिता पर कराया केस

दूसरी ओर, पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह की मां शकुंतला देवी ने बहू वैजयंती चंद और उनके पिता हर्ष बहादुर चंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी तहरीर में उनका कहना है कि वैजयंती पिछले डेढ़ साल से उनके ओमेक्स रिविएरा रुद्रपुर स्थित ग्राउंड फ्लोर में रह रही है और उन्हें गोली मारने और तेजाब से जलाने की धमकी देती है।

वैजयंती और उनके पिता ने नवंबर 2023 में दिवाली से पहले उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने वैजयंती चंद और उनके पिता हर्ष बहादुर चंद पर केस दर्ज किया है। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें