Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Police chased for 3 km bullets were fired absconding criminal arrested in encounter Rudrapur

3 किमी तक पुलिस को दौड़ाया फिर चलीं गोलियां, रुद्रपुर में एनकाउंटर में फरार बदमाश गिरफ्तार

  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बायें पैर में गोली लग गई। पुलिस उसे सीएचसी गदरपुर लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस टीम बेरियाअंडर पास पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:37 AM
share Share

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। वन कर्मी पर फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गया था। पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के पीपलपड़ाव रेंज में छह सितंबर को वनकर्मियों पर फायरिंग करने के मामले में एक फरार आरोपी और पुलिस के बीच बुधवार रात मोतियापुर और दिनेशपुर के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बायें पैर में गोली लग गई। पुलिस उसे सीएचसी गदरपुर लेकर गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे पुलिस टीम बेरियाअंडर पास पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस को देख चालक ने बाइक को पीछे की ओर मोड़ दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इस बीच, चालक बाइक को सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा।

इस बीच मोतियापुर और दिनेशपुर के बीच पुलिस कर्मियों के करीब आने पर उसने तमंचे से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बायें पैर में गोली लग गई। इस पर उसे दबोच लिया।

आरोपी ने करीब 3 किमी तक पुलिस को दौड़ाया। उसकी पहचान छह सितंबर को पीपलपड़ाव रेज में वनकर्मियों पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी के रूप में हुई।

एक फरार आरोपी मंगलवार को हुआ गिरफ्तार

मंगलवार रात पुलिस ने इसी मामले में फरार आरोपी मडियाहट्टू थाना केलाखेड़ा निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र जगीर सिंह को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। दो आरोपी पहले ही पकड़े हैं।

इस कार्यप्रणाली ने आम लोगों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि अपराधियों से सख्ती ने निपटा जाएगा। शातिर अपराधी को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली ही मिलेगी।

मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें