आदि शक्ति जगदंबा की कृपा से ही भक्ति,सृजन व सुख संभव
:::::::::::आस्था::::::::::::::::::: पिथौरागढ़,संवाददाता। श्री आदि शक्ति जगदंबा की कृपा से ही भक्ति, सृजन व हर तरह का सुख संभव है। वे ही इस लोक के बंधन

पिथौरागढ़। श्री आदि शक्ति जगदंबा की कृपा से ही भक्ति, सृजन व हर तरह का सुख संभव है। वे ही इस लोक के बंधनों से मानव को मुक्त कर अपनी असीम कृपा प्रदान करती हैं। यह बात श्री श्री 1008 महामंडेश्वर मां संतोषी ने भक्तों को श्रीमद देवी पुराण कथा का महत्व बताते हुए कही। सोमवार को यहां श्री कैलाश आश्रम में चल रही श्रीमद देवी पुराण कथा में उन्होंने त्रिशक्ति व त्रिदेव के बारे में विस्तार से बताया। शिव और शक्ति की महत्ता बताते हुए कहा कि निर्विकार मन से की गई मां जगदंबा की उपासना कभी व्यर्थ नहीं जाती। मानव को परम कल्याण प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि निर्विकार मन से की गई उपासना हमेशा फलदायी होती है। समाज में कई तरह की रूढियों का जिक्र करते हुए कहा कि केवल भक्ति मार्ग पर चलकर ही मानव अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। श्रीमद देवी पुराण कथा में भाग लेने के लिए यहां देश के कई राज्यों से महामंडलेश्वर मां संतोषी के भक्त पहुंचे हैं।बढ़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कथा श्रवण को पहुंच रहे हैं। 3 मई को महाभंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।