आसाम राइफल के सुबेदार का बीमारी के बाद निधन
आसाम राइफल में तैनात सुबेदार रमेश राम का काली नदी किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे मणिपुर में चार महीने से बीमार थे और दो दिन पहले अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर परिवार और...

21आसाम राइफल में तैनात सुबेदार मूनाकोट के कुनकटिया गांव निवासी रमेश राम का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे पिछले चार माह से बीमार चल रहे थे और मणिपुर में तैनात थे । दो दिन पूर्व वहीं अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जिसके बाद उनका शव पैतृक गांव लाया गया। सोमवार को काली नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुबेदार रमेश के पुत्र निवर्तमान प्रधान कुन कटिया रोशन कुमार ने बताया कि पिता चार माह से बीमारी से ग्रस्त थे । उनके निधन पर सेवानिवृत्त सुबदार जस राम,पूर्व उपनिरीक्षक मोती राम, हीरामनी, प्रेमलाल,विनोद प्रकाश,मनोज कुमार, नीरज, बंशीराम ने शोक प्रकट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।