Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Energy Department Employees Demand Restoration of Old Pension Scheme

ऊर्जा विभाग में कर्मियों ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग

ऊर्जा विभाग के कर्मियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की है। उनका कहना है कि वर्ष 2000 तक उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा था, लेकिन 2000 से 2005 के बीच के कर्मियों को इस लाभ से वंचित रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 7 Sep 2024 11:04 AM
share Share

ऊर्जा विभाग में तैनात कर्मियों ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन की मांग उठाई है। कर्मियों का कहना है कि विभाग में वर्ष 2000 तक कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है पर अप्रैल 2000 से 30 सितंबर 2005 तक ऊर्जा विभाग में तैनात कर्मियों को इससे वंचित रखा गया है। ऊर्जा विभाग में तैनात कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। कर्मियों ने इस संबध में विधायक मयूख महर को ज्ञापन दिया। कर्मियों ने बताया कि विभाग में वर्ष 2000 तक कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है पर अप्रैल 2000 से 30 सितंबर 2005 तक ऊर्जा विभाग में तैनात कर्मियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। 30 सितंबर से पहले के नियुक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन दी जा रही है और प्रदेश में ऊर्जा विभाग में तैनात 550 से अधिक कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कहा कि अगर पुरानी पेंशन का लाभ की स्वीकृति दी जाती है तो लगभग 200 करोड़ से अधिक की धनराशि विभाग के पेंशन फंड में प्राप्त होने की संभावना है। योजना का लाभ पेंशन फंड में प्राप्त धनराशि के अर्जित ब्याज से ही हो सकता है। उन्होंने विधायक से विधानसभा में मुद्दा उठाने की मांग की। विधायक महर ने मुद्दे को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान होशियार सिंह सौन, देवेंद्र कुमार पुनेडा, प्रेम सिंह रावत, किशोर चंद्र चौबे, गणेश गिरी, चंद्रा चिलवाल, उमेश चंद्र जोशी, पुष्कर पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें