Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीWomen Employees Demand Old Pension Scheme with Mehndi on Karva Chauth

महिला कर्मचारियों ने लगाई ओपीएस के नाम की मेहंदी

पौड़ी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को करवाचौथ पर महिला कर्मचारियों ने ओपीएस के नाम मेहंदी लगाई गई। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 20 Oct 2024 04:45 PM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को करवाचौथ पर महिला कर्मचारियों ने ओपीएस के नाम की मेहंदी लगाई। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि केवल महिला कर्मचारियों ने ही नहीं बल्कि गृहणियों ने भी भावी पीढ़ी की सुरक्षा और समृद्धि के लिए यूपीएस के नाम की मेहंदी लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने बताया कि मोर्चा के आंदोलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के चलते केंद्र सरकार को आम चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है, साथ ही उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में भी कर्मचारियों का आक्रोश झेलना पड़ा है। कहा कि यदि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कर्मचारियों की जायज मांग को शीघ्र ही लागू नहीं करती तो मोर्चा अन्य आंदोलन के माध्यम से अपनी बात को सरकार के सम्मुख रखेगा और आगामी चुनावों में भी उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कहा कि यह मोर्चा का ही दबाव था कि केंद्र सरकार को एनपीएस की जगह यूपीएस लाना पड़ा। लेकिन मोर्चा इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करता है। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि 4 नवंबर को प्रदेश का हर कार्मिक इस जायज मांग के लिए देहरादून की सड़कों पर उतरेगा और परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए सचिवालय घेराव करेगा। जिला अध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने कहा कि 4 नवंबर को जनपद का हर कार्मिक इस महारैली में सम्मिलित होकर सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा और बड़ी संख्या में देहरादून पहुंचेगा। मंडल संरक्षक जसपाल रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सेवानिवृत्ति कार्मिक भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेगा और जन-जन तक इस महत्वपूर्ण मांग को पहुंचाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें