मंदिरों को जोड़कर बनेगा पर्यटन सर्किट:धन सिंह
-स्वास्थ्य मंत्री ने ली विकास भवन में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को विकास भवन में विभिन्न विभागों की समी

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शनिवार को विकास भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अफसरों को विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए डा.धन सिंह ने कहा कि राहु मंदिर पैठाणी, बूंखाल कालिंका मंदिर, भैरव मंदिर, तारा कुंड, बिनसर महादेव, हंसेश्वर महादेव मंदिर और श्रृंगी ऋषि मंदिर को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही राहु मंदिर पैठाणी के सौंदर्यीकरण और मार्ग के डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
जिले के दूरस्थ मंदिरों की जानकारी को समाहित करते हुए उन्होंने एक कॉफी टेबल बुक तैयार करने को कहा, जिससे उन्हें भी पर्यटन मानचित्र में शामिल किया जा सके। उन्होंने संस्कृति विभाग को देवलगढ़ मंदिर के क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण को जल्द पूरा करने, पर्यटन विभाग को श्रीनगर में राफ्टिंग प्वाइंट विकसित करने के निर्देश भी दिए। डा.धन सिंह ने सीडीओ को शिक्षक-छात्र अनुपात तय करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 से 5 छात्रों पर एक, 5 से 30 पर दो, 30 से अधिक पर तीन, 60 से अधिक पर चार और 100 से अधिक छात्र होने पर पांच शिक्षकों की तैनाती की जाए। कहा कि हर ब्लॉक में एक क्लस्टर स्कूल स्थापित किया जाएगा, जहां आने-जाने के लिए छात्रों को 100 रुपये प्रतिदिन किराए के रूप में दिए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनोद जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।