Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीContractors Plan Protest for Small Tenders in Uttarakhand

ठेकेदार 23 को पौड़ी में निकालेंगे महारैली

-23 सितंबर को पौड़ी में निकालेंगे महारैली लेकर महारैली का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। ठेकेदार समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पूर्व कई

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 19 Sep 2024 10:07 AM
share Share

प्रदेश में छोटे टेंडरों की मांग उठा रहे ठेकदारों ने अब आंदोलन की रणनीति तय की है। 23 सितंबर को पौड़ी में विभिन्न मांगों को लेकर महारैली निकालने का निर्णय लिया गया है। ठेकेदार समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पूर्व कई बार विभिन्न माध्यमों से शासन व सरकार को मांगों को लेकर अवगत भी कराया गया लेकिन कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाएं गए। जिसके कारण विवश होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी लोनिवि की निविदाओं का बहिष्कार किया गया। हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति पौड़ी के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट और कोषाध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी सहित सचिव प्रदीप असवाल ने कहा कि ठेकदार प्रदेशभर में छोटी निविदाओं लगाने की गुहार लगा रहा है। जिसमें 10 करोड़ तक के कामों को उत्तराखंड के मूल निवासी ठेकेदारों को ही दिए जाने की भी मांग शामिल है। वहीं ठेकेदारों के लंबे समय से लंबित भुगतानों को जारी करने, ठेकेदारों के पंजीकरण को सरल करने, ठेकेदारों से पुन: रॉयल्टी नहीं लिए जाने, आपदा में लगे श्रमिक और मशीनों का बीमा कवर दिए जाने, केंद्र की योजनाओं के कामों में स्थानीय ठेकेदारों का वरीयता दिए जाने सहित विभिन्न मांगे शामिल है। लेकिन इन मांगों पर लंबे समय से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण ठेकेदारों में आक्रोश है। प्रशासन को सूचित करते हुए निर्णय लिया गया कि पौड़ी जिला मुख्यालय पर 23 सितंबर को महारैली का आयोजन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी उक्त समस्याओं का हल नहीं होता तो ठेकदार किसी भी विभाग की निविदाओं को नहीं लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें