Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pauri Srinagar heli service also got approval helicopters will fly from this day

पौड़ी-श्रीनगर हेली सेवा को भी मिली मंजूरी, इस दिन से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

  • भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच सरल बनाने के लिए सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इस क्रम में जहां फरवरी में नैनीताल व बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है वहीं, जल्द ही श्रीनगर और पौड़ी को भी हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून। विनोद मुसानSat, 18 Jan 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना (यूएसीएस) के तहत देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी है। दोनों जगह सप्ताह में दो-दो दिन जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकारी प्राप्त समिति(एचपीसी) की बैठक में यूकाडा के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

प्रदेश में भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच सरल बनाने के लिए सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इस क्रम में जहां फरवरी में नैनीताल व बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है वहीं, जल्द ही श्रीनगर और पौड़ी को भी हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी है। पहले प्रस्ताव सिर्फ पौड़ी के लिए था पर बैठक में मुख्य सचिव ने इसे व्यावहारिक नहीं माना।

उन्होंने कहा कि हवाई सेवा श्रीनगर के लिए शुरू की जाती है तो यह जनता के लिए ज्यादा मुफीद हो सकता है। इस पर तय हुआ कि दोनों शहरों के लिए सप्ताह में दो-दो दिन सेवा दी जाए। रिस्पांस अच्छा रहा तो सप्ताह में दिन बढ़ाए जा सकते हैं।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूकाडा दयानंद सरस्वती, ने बताया कि पौड़ी और श्रीनगर के लिए सप्ताह में दो-दो दिन हवाई सेवाएं शुरू करने के प्रस्ताव को एचपीसी की बैठक में मंजूरी दी गई है। इस रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए पवन हंस कंपनी के चयन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस रूट पर किराये और सेवा के समय को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें