Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pauri hospital will get treatment from specialist doctors 8 doctors deployed

पौड़ी अस्पताल में मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज, 18 डॉक्टरों की तैनाती

  • जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा था, जिसकी मियाद 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी। सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय दिया था, लेकिन अव्यवस्थाएं सामने आने पर सरकार ने स्वयं अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on

फजीहत के बाद राज्य सरकार ने पौड़ी जिला अस्पताल में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी है। अस्पताल के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड से हटते ही सरकार ने यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत का कहना है कि अब व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं।

पौड़ी-देहलचौरी मार्ग पर 12 दिसंबर को हुई बस दुर्घटना के बाद घायलों को जब जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो वहां तमाम अव्यवस्थाएं सामने आई थीं। इसके बाद मामूली घायलों को भी यहां से रेफर कराना पड़ा।

दरअसल, जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा था, जिसकी मियाद 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी। सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय दिया था, लेकिन अव्यवस्थाएं सामने आने पर सरकार ने स्वयं अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने कहा कि पौड़ी जिला अस्पताल में नौ विशेषज्ञ समेत 18 डाक्टर और 34 नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। सभी ने ज्वाइनिंग भी दे दी है। रोटेशन के आधार पर भी डाक्टरों की तैनाती की गई है।

इन चिकित्सकों की हुई तैनाती अस्पताल में सर्जन, पेडियाट्रिशन, गायनेकोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट और ऑप्थलमोलॉजिस्ट आदि की तैनाती की गई है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती से पौड़ी में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें