Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Passengers from Uttarakhand will face problems entry of roadways buses due to pollution banned in Delhi NCR

उत्तराखंड के यात्रियों को होगी परेशानी, दिल्ली -NCR में प्रदूषण के बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध

  • ग्रैप-टू में ही बाहरी पुराने डीजल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके तहत बीएस-06, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली में घुसने की मंजूरी होगी। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि नए मानक के संबंध में दिल्ली सरकार का पत्र मिला।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली -एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के चलते पुराने मॉडल की डीजल बसों के क्षेत्र में प्रवेश पर एक बार फिर से पाबंदी लगा दी गई। इससे उत्तराखंड रोडवेज को दिल्ली रूट से अपनी 194 बसों को हटाना पड़ रहा है।

सोमवार दोपहर उत्तराखंड रोडवेज के एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने ‘हिन्दुस्तान’ को इस संबंध में जानकारी दी। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण बढ़ने पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लॉन(ग्रैप)को संशोधित कर नई व्यवस्था बनाई है।

अब ग्रैप-टू में ही बाहरी पुराने डीजल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके तहत बीएस-06, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दिल्ली में घुसने की मंजूरी होगी। डॉ.श्रीवास्तव ने बताया कि नए मानक के संबंध में दिल्ली सरकार का पत्र मिला।

ऐसे में मानक पूरे करने वाली करीब 300 बसें ही दिल्ली भेजी जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए वाहन मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें