Operation Sindoor success Private doctors announce soldiers and families get concession in fees Uttarakhand ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्राइवेट डॉक्टरों का ऐलान, उत्तराखंड में सैनिकों-परिवारों को इलाज में छूट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Operation Sindoor success Private doctors announce soldiers and families get concession in fees Uttarakhand

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्राइवेट डॉक्टरों का ऐलान, उत्तराखंड में सैनिकों-परिवारों को इलाज में छूट

आईएमए उत्तराखंड के सभी सदस्य अपनी-अपनी स्वास्थ्य इकाईयों में सैनिको व उनके स्वजन को इलाज में छूट प्रदान करेंगे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्राइवेट डॉक्टरों का ऐलान, उत्तराखंड में सैनिकों-परिवारों को इलाज में छूट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव का माहौल बन गया था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड आइएमए से जुड़े सभी डॉक्टर अपने क्लीनिक व अस्पताल में सैनिकों व उनके परिवार को इलाज में छूट देंगे।

ओपीडी, आईपीडी के साथ ही विभिन्न तरह की जांच में भी यह छूट प्रदान की जाएगी। आइएमए के प्रदेश महासचिव डा. डीडी चौधरी ने मंगलवार को बताया कि ‘आपरेशन सिंदूर’ न केवल भारतीय सेना की वीरता का प्रमाण है, बल्कि देशभक्ति और एकता की ऐसी मिसाल बन गई है कि हर हिंदुस्तानी का सीना चौड़ा हो गया है।

जिसने एक ऐसा जज्बा पैदा कर दिया कि आज हम अकेले नहीं। बल्कि देश का बच्चा-बच्चा सोच रहा है कैसे अपने वतन के काम आऊं। ऐसे में आईएमए उत्तराखंड के सभी सदस्य अपनी-अपनी स्वास्थ्य इकाईयों में सैनिको व उनके स्वजन को इलाज में छूट प्रदान करेंगे। ओपीडी पर 50 प्रतिशत और आइपीडी में 15 प्रतिशत छूट उन्हें दी जाएगी।

इसके अलावा रेडियोलाजी व पैथोलाजी जांच में भी 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डाक्टर इस वक्त सैनिकों व उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम जब कभी देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे वीर जवानों के पराक्रम की कहानियां सुनते हैं तो हमारा दिल गर्व से भर जाता है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भी आज एक ऐसी ही ऐतिहासिक वीरता की कहानी बन गया है। जिसने देश के हर नागरिक को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया है। कहना था कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।