Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़One person died another seriously injured after being buried under snow mana avalanche Uttarakhand operation

उत्तराखंड के माणा में हुए एवलांच में बर्फ में दबकर 4 की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • जिलाधिकारी ने बताया जोशीमठ में एन डी आर एफ के जवान पहुँच गये हैं। एन डी आर एफ के 28 जवान जोशीमठ में उपलब्ध हैं। एस डी आर एफ समेत अन्य सुरक्षा और राहत दल गोविन्द घाट और हनुमान चट्टी में है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के माणा में हुए एवलांच में बर्फ में दबकर 4 की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के माणा में आए एवलांच में दबे मजदूरों को निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। अब तक 50 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें से 4 दम तोड़ चुके हैं। दरअसल शुक्रवार को आई इस बर्फीली तबाही में 55 मजदूर दब गए थे। यह सभी मजदूर सीमा सड़क संगठन से जुड़े हुए थे और सड़क बनाने का काम कर रहे थे। इनमें से 15 मजदूरों को थोड़ी देर बाद ही बाहर निकाल लिया गया था।

कल खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी काफी परेशानी आई। हेलीकॉप्टर को भी आने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद आज हालात सुधरने पर माणा में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और तीन घायल मजदूरों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ स्थित मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया ।

पांच अब भी लापता

रेस्क्यू टीम अब पांच मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है। आर्मी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 50 मजदूरों को बाहर लाया जा चुका है। हालांकि इनमें से चार जिंदगी की जंग हार चुके हैं। वहीं अन्य पांच मजदूर अब भी लापता है और उनको तलाशने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

मौसम साफ होने से माणा हिमस्खलन रैस्क्यू शुरू

बता दें, हिमस्खलन हादसे में फंसे 55 मजदूरों में से 33 को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आई टी बी पी, सेना, बी आर ओ के जवानों ने शनिवार सुबह से रैक्स्यू अभियान दोबारा शुरू किया था।

जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने बताया हिमस्खलन में गंभीर रूप से घायल जिन तीन लोगों का इलाज माणा आई टी बी पी अस्पताल में चल रहा था। उन्हें आज शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ सेना अस्पताल में लाया गया है। इन सभी की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं।

जिलाधिकारी ने बताया जोशीमठ में एन डी आर एफ के जवान भी पहुंच गए है। एन डी आर एफ के 28 जवान जोशीमठ में उपलब्ध हैं। एस डी आर एफ समेत अन्य सुरक्षा और राहत दल गोविन्द घाट और हनुमान चट्टी में है। जिलाधिकारी ने कहा मौसम साफ हो रहा है। केन्द्र से मिलने वाली सहायता मे तेजी आयेगी

मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी

मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और एवलांच आने की घटनाओं के बीच एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। खासतौर पर ऐसे इलाकों में मानवीय गतिविधियों को फिलहाल स्थगित रखने की सलाह दी गई है, जहां बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। ऐसे स्थानों पर रुकने या आश्रय लेने का सुझाव दिया गया है, जहां पर मलबा गिरने, एवलांच आने या बर्फ टूटने का खतरा न हो।

जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड जाएंगे माणा

माणा में हुए एवलांच के रेस्क्यु ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए आज जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी उत्तर भारत एरिया और DGBR, माना पहुंचने वाले है।

सूचना ये है कि यदि मौसम के अनुकूल रहने पर लेo जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड, मीडिया को ऑन साइट ब्रीफ करेंगे।

इसलिए सभी मीडिया मित्रों से अनुरोध है कि कम समय में माना के पास जहां भी सुविधा जनक बताए हुए स्थान पर कम समय में पहुंचने की तैयारी रखे और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का कष्ट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें