Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़old commercial vehicles fitness Uttarakhand 20 times more expensive

उत्तराखंड में पुराने कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट; 20 गुना तक हु महंगी

  • केंद्र सरकार ने फरवरी 2023 में फिटनेस फीस बढ़ाई थी। राज्य सरकार ने पहले फरवरी 2024 और फिर फरवरी 2025 तक इसे स्थगित किया था। लेकिन अब इसे लागू कर दिया गया है। कारोबारी नई दरों पर फीस जमा करने लगे हैं। एआरटीओ (प्रशासन) देहरादून नवीन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, रविन्द्र थलवालSun, 9 March 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में पुराने कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट; 20 गुना तक हु महंगी

उत्तराखंड में 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस 15 से 20 तक बढ़ गई है। राज्य में केंद्र सरकार का फीस बढ़ोतरी का आदेश दो साल बाद लागू हुआ है।

केंद्र सरकार ने फरवरी 2023 में फिटनेस फीस बढ़ाई थी। राज्य सरकार ने पहले फरवरी 2024 और फिर फरवरी 2025 तक इसे स्थगित किया था। लेकिन अब इसे लागू कर दिया गया है। कारोबारी नई दरों पर फीस जमा करने लगे हैं। एआरटीओ (प्रशासन) देहरादून नवीन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

दोहरी मार प्रदेश में देहरादून समेत कई जगहों पर कॉमर्शियल वाहनों की ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर फिटनेस शुरू हो गई है। एटीएस पर फिटनेस निजी कंपनियां कर रही हैं। कंपनियां इसके लिए अलग से 800 से एक हजार रुपये तक फीस ले रही हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

पहले छह सौ थी फीस, अब 12 हजार से ज्यादा हो गई

अभी तक कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस 600 रुपये तक थी। अब भारी माल एवं यात्री वाहन के लिए 12500 रुपये, मध्यम माल एवं यात्री वाहन के लिए 10000 रुपये, हल्के वाहन के लिए 7500, थ्री व्हीलर के लिए 3500 और टू व्हीलर के लिए एक हजार रुपये जमा करवाने पड़ रहे हैं।

फिटनेस के मानक

आठ वर्ष तक पुराने कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस हर दो साल में होती है। जबकि इससे अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस हर साल होती है। फिटनेस नहीं करवाने पर चालान के साथ वाहन को सीज करने का प्रावधान है।

फैसले का विरोध

महानगर सिटी बस सेवा सोसायटी के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने बताया कि शहर में चलने वाली सभी सिटी बसें 15 से साल ज्यादा पुरानी हैं। फिटनेस फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, इसका विरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें