Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़No worries of traffic jam during New Year celebrations Dehradun route plan will be updated on Google Map

न्यू ईयर के जश्न में ट्रैफिक जाम की नहीं टेंशन, देहरादून का रूट प्लान गूगल मैप पर होगा अपडेट

  • बर्फबारी को लेकर चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने शनिवार को आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, मिलिट्री चौक, सप्लाई रोड, पुरकुल चौक का दौरा किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

एसएसपी अजय सिंह ने नए साल के जश्न और पर्यटन सीजन के लिए लागू ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि गूगल मैप पर ट्रैफिक रूट अपडेट कराने के लिए समन्वय बनाएं, ताकि मैप के सहारे दून-मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो।

उन्होंने बर्फबारी को लेकर चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने शनिवार को आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, जीएमएस रोड, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, मिलिट्री चौक, सप्लाई रोड, पुरकुल चौक का दौरा किया।

राजपुर रोड, साईं मंदिर चौक, किरसाली चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग और महाराणा प्रताप चौक का दौरा किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, विशेषकर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। संदिग्ध लोगों से तत्काल पूछताछ की जाए।

नए साल पर सैलानियों के स्वागत में जुटी सरकार

उत्तराखंड में पखवाड़ेभर से हो रही बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। उत्तराखंड में लगातार उमड़ रही सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर सरकार 31 दिसंबर की देर रात तक जश्न मनाने के लिए विशेष छूट दे सकती है। उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। पांच दिन पहले ही नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली में होटल और होमस्टे तक पैक हो चुके हैं। स्थिति यह है कि हिमाचल के मनाली-शिमला में जाम के कारण पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। दो से तीन बार उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण पर्यटकों का उत्साह दोगुना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें