कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे खुलने से पहले ही फुल,जानिए कबतक बुकिंग बंद
- कार्बेट नेशनल पार्क के आसपास के अधिकतर होटल और रिसॉर्ट भी दिसंबर तक के लिए पैक हो गए हैं। बुकिंग कराने वाले सैलानियों में करीब बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। मानसून के बाद, हर साल 15 नवंबर से पार्क रात्रि विश्राम के लिए खुलता है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क का आकर्षण सैलानियों के बीच बढ़ता जा रहा है। रात्रि विश्राम के लिए पार्क के खुलने में अभी दो हफ्ते बाकी हैं, लेकिन अगले दो महीनों के लिए पार्क के भीतर रुकने की बुकिंग पहले से ही पूरी हो चुकी है।
पार्क के आसपास के अधिकतर होटल और रिसॉर्ट भी दिसंबर तक के लिए पैक हो गए हैं। बुकिंग कराने वाले सैलानियों में करीब बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। मानसून के बाद, हर साल 15 नवंबर से पार्क रात्रि विश्राम के लिए खुलता है।
ढिकाला, बिजरानी, ढेला, और झिरना जोन में पर्यटकों को रात में ठहरने की सुविधा मिलती है। पिछले सालों में रात्रि विश्राम की बुकिंग पार्क खुलने के बाद ही शुरू होती थी, लेकिन इस बार बुकिंग पहले ही पूरी हो गई है।
होटल व रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह के अनुसार, रामनगर में लगभग 250 से अधिक होटल और रिसॉर्ट हैं, जिनमें से करीब 100 पार्क के पास स्थित हैं। इनमें से अधिकांश की बुकिंग पहले से ही पैक है, और अन्य होटल-रिसॉर्ट में भी 50 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है।
वेडिंग डेस्टिनेशन में रामनगर की लोकप्रियता बढ़ी
हरिमान सिंह का कहना है कि पहले नवंबर की शुरुआत में 40-45 प्रतिशत लोग बुकिंग कराते थे, लेकिन देहरादून में प्रधानमंत्री की अपील के बाद रामनगर तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कई बड़े होटल और रिसॉर्ट शादियों के लिए बुक हो चुके हैं, जिससे पर्यटकों को भी बुकिंग में दिक्कत हो रही है।
शादियों से 275 करोड़ का कारोबार
होटल व रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि फरवरी तक रामनगर के रिसॉर्ट व होटलों में कई शादियां होने वाली हैं।
पहले शादियों से लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार होता था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 275 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। जनवरी तक सभी होटल व रिसॉर्ट पहले से बुक हो चुके हैं।
कॉर्बेट पार्क में गेस्ट हाउस में अधिकतम तीन दिनों तक ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था होती है। ढिकाला समेत अन्य जोनों के परमिट भी दिसंबर तक फुल हो गए हैं।
डॉ.साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट नेशनल पार्क
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।