Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Neeraj was brutally murdered for few rupees he had planned to loot him

चंद रुपयों के लिए ‘नीरज’ का बेरहमी से मर्डर, लूटने का बनाया था प्लान

  • पुलिस जांच में सामने आया कि 28 अक्तूबर को नीरज कंपनी न जाकर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसके बाद दोस्त उसे रुद्रपुर बस स्टेशन छोड़कर चले गए थे। उसी रात पुलिस ने नीरज की गुमशुदगी दर्ज की थी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

ऑटो चालक ने लूट के इरादे से सिडकुल कर्मी नीरज पंत को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।

शनिवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को गंगापुर रोड पर खेत में सिडकुल कर्मी मूल रूप से बागेश्वर और मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी नीरज पंत पुत्र बसन्त वल्लभ पंत का शव पड़ा मिला था।

पुलिस जांच में सामने आया कि 28 अक्तूबर को नीरज कंपनी न जाकर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसके बाद दोस्त उसे रुद्रपुर बस स्टेशन छोड़कर चले गए थे। उसी रात पुलिस ने नीरज की गुमशुदगी दर्ज की थी।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नीरज एक ऑटो में बैठकर किच्छा की ओर जाता दिखाई दिया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक खेड़ा वार्ड नंबर 19 निवासी चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी को किच्छा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि उस दिन वह काफी शराब के नशे में था और लूट के इरादे से नीरज को अपने ऑटो में बिठाया था। इस दौरान सुनसान जगह की ओर ले जाने पर नीरज ऑटो को रोककर उससे झगड़ा करने लगा।

इस दौरान उसने खेत में मिले डंडे से नीरज के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल और पर्स लेकर चला गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

किन्नर के पास 500 में गिरवी रखा था मोबाइल

पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी ऑटो चालक चंदन चौधरी एक किन्नर के पास गया। यहां वह लूटा गया मोबाइल 500 रुपये में गिरवी रखकर चला गया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नीरज का मोबाइल बरामद कर लिया है।

रास्ते में पलट गया था ऑटो

पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी चंदन ऑटो लेकर घटनास्थल से निकल गया। इस दौरान रास्ते में रुद्रपुर वापस आने के दौरान उसका ऑटो पलट गया और वह घायल हो गया था। इस पर उसने अपने दोस्तो को कॉल कर बुलाया था।

अस्पताल में उसके सिर में 12 टांके आए थे। वहीं 31 अक्तूबर को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने पुलिस को गंगापुर रोड पर खेत में शव मिलने की सूचना दी थी। जबकि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 28 अक्तूबर की देर रात दो बजे उसने घटना को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें