Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Navratri 2024 trains Crowded more competition for seats UP Bihar Delhi routes

नवरात्रि 2024 में ट्रेनों में खचाखच भीड़, UP, बिहार-दिल्ली की रूटों पर सीट के लिए ज्यादा मारामारी

  • रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी रूटों की ट्रेनों में सामने आ रहीं हैं। सबसे ज्यादा भक्त माता वैष्णो देवी धाम, जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। इससे लक्सर होकर जम्मूतवी जाने वाली सारी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर चल रहीं हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, लक्सर, हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

नवरात्रि 2024 में माता के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। UP, बिहार-दिल्ली आदि रूटों की ट्रेनें पैक हो कर चल रहीं हैं। ऐसे में लोगों को सीट वेटिंग के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। 

रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी लंबी रूटों की ट्रेनों में सामने आ रहीं हैं। सबसे ज्यादा भक्त माता वैष्णो देवी धाम, जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। इससे लक्सर होकर जम्मूतवी जाने वाली सारी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर चल रहीं हैं। 

रोज चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और वाराणसी जम्मूतवी, बेगमपुरा एक्सप्रेस 31 अक्तूबर तक रिग्रेट (नो सीट) हैं। इनके अलावा 14 गाड़ियां हफ्ते में एक दिन, एक ट्रेन दो दिन और एक ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलती हैं। 

इनमे भी पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। ट्रेनों में सीटें फुल होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेंडर रामकुमार, दीपक कश्यप ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ है।

जम्मूतवी के लिए लक्सर होकर गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेनें

-वाराणसी से जम्मूतवी, स्पेशल एक्सप्रेस - मंगलवार

-कामाख्या से जम्मूतवी, वीकली एक्सप्रेस - मंगलवार

-गाजीपुर सिटी से जम्मूतवी, वीकली एक्सप्रेस - शुक्रवार

-कोलकाता से जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस - शनिवार

-बरौनी से जम्मूतवी, मौर्य ध्वज एक्सप्रेस - सोमवार

-गुवाहाटी से जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस - शुक्रवार

-भागलपुर से जम्मूतवी, अमरनाथ एक्सप्रेस - शनिवार

-गुवाहाटी से जम्मूतवी, लोहित एक्सप्रेस - बुधवार

-गोरखपुर से जम्मूतवी, अमरनाथ सुपरफास्ट - मंगलवार

-छपरा से शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर, स्पेशल एक्सप्रेस - रविवार

-बरौनी से जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस - शनिवार

-सियालदह से जम्मूतवी, हमसफर एक्सप्रेस - मंगलवार

-काठगोदाम से जम्मूतवी, गरीब रथ एक्सप्रेस - मंगलवार

-पटना से जम्मूतवी, अर्चना एक्सप्रेस - मंगलवार शनिवार

-कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी, जम्मूतवी सुपरफास्ट - बुधवार, शुक्रवार

-हावड़ा से जम्मूतवी, हिमगिरी एक्सप्रेस, रविवार, सोमवार, गुरुवार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें