Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालYouth Drugged and Robbed on Roadways Bus from Chandigarh to Haldwani

रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया

चंडीगढ़ से हल्द्वानी जा रहे 24 वर्षीय जितेंद्र गिनवाल को एक व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ का रिटायर जवान बताकर नमकीन खिलाकर बेहोश कर दिया। फिर उसके लैपटॉप, आईफोन और नगद चोरी कर लिए गए। युवक को होश आने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 7 Sep 2024 12:28 PM
share Share

भवाली, संवाददाता। चंडीगढ़ से हल्द्वानी के लिए रोडवेज की बस में बैठे मुक्तेश्वर निवासी एक युवक को जहरखुरानी ने अपना शिकार बना लिया। अंबाला से बस में सवार हुए व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ का रिटायर जवान बताकर युवक को नमकीन खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके दो लैपटॉप, एक आईफोन और नगदी चुरा ली। युवक को हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंचने पर होश आया। पीड़ित युवक चंडीगढ़ में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय जितेंद्र गिनवाल चंडीगढ़ से मुक्तेश्वर अपने घर आ रहे थे। शुक्रवार शाम छह बजे वह हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस में बैठा। बताया कि अंबाला के पास एक व्यक्ति उसके बगल में बैठा। उसने खुद को सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान बताकर बातचीत करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद वह शराब पीने को पूछने लगा। मना करने पर उसने नमकीन खाने की जिद की। इस पर जितेंद्र ने नमकीन खा ली। इसके बाद एक व्यक्ति उसके पास आया और गूगल पे में 200 रुपये ट्रांसफर करने को कहने लगा। जितेंद्र ने उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए। बताया कि इसके बाद वह कब बेहोश हुआ, उसे कुछ पता नहीं है। शनिवार को हल्द्वानी में बस कंडक्टर ने उन्हें जगाया। इतनी देर में जितेंद्र के दोनों लैपटॉप, एक आईफोन और करीब दो हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई थी। वो किसी तरह केमू की बस से भवाली में अपनी बुआ के घर आया। जिसके बाद स्थानीय निवासी विनय गिनवाल के साथ सीएचसी भवाली आया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि युवक को ड्रिप चढ़ाई गई। दवा देकर दोपहर बाद उपचार के बाद छुट्टी दी गई। मामले में परिजनों या पीड़ित की ओर से फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं दी गइ्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें