Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mountain collapses India China border how workers saved their lives by running away video

भारत-चीन बॉर्डर पर भरभराकर गिरा पहाड़, VIDEO में देखें कैसे मजदूरों ने भागकर बचाई जान

  • भारत-चीन बॉर्डर पर पहाड़ा का एक हिस्सा भरभराकर हाईवे पर गिर गया। पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन की वजह से दर्जनों हरे पेड़ भी टूटे गए हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, जोशीमठ, हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

भारत-चीन बॉर्डर पर जोशीमठ से 12 किलोमीटर पहले हेलंग से मारवाड़ी तक भूस्खलन हुआ है। पहाड़ का एक बहुत बड़ा हिस्सा भरभराकर हाईवे पर जा गिरा। मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

आपको बता दें कि चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उत्तराखंड के चमोली जिले में निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भूस्खलन हुआ है।पहाड़ का हिस्सा गिरते देख निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

इस सड़क कटिंग के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि निर्माण कार्य मे लगी एजेंसी गुपचुप तरीके से ब्लास्टिंग कर रही है, जिसकी वजह से आसपास की पहाड़ियां दरकने लगीं हैं।

पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन की वजह से दर्जनों हरे पेड़ भी टूटे गए हैं। विदित हो कि पिछले महीने सितंबर में भी चमोली जिले में एक पहाड़ का हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया था।

भूस्खलन की वजह से नीति-मलारी हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया था। हाईवे बंद होने की वजह से दर्जन भर गांवों में आवाजाही बंद हो गई थी। भूस्खलन के बाद बीआरओ ने सड़क से मलबा हटाकर ट्रैफिक शुरू किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें