गढ़वाल को कई जख्म दे गया मॉनसून, 46 नए डेंजर जोन बने; आप भी लिस्ट देखकर बनाएं ट्रेवल प्लान
मॉनसून गढ़वाल मंडल को कई नए जख्म देकर विदा हो गया है। चारधाम और इससे जुड़े लिंक यात्रा मार्गों पर 46 नए लैंड स्लाइड जोन बन गए हैं। यात्रा मार्गों पर यह डेंजर जोन खतरे का सबब बने हुए हैं। बारिश थमने के बाद भी डेंजर जोन से पत्थर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।
मॉनसून गढ़वाल मंडल को कई नए जख्म देकर विदा हो गया है। चारधाम और इससे जुड़े लिंक यात्रा मार्गों पर 46 नए लैंड स्लाइड जोन बन गए हैं। यात्रा मार्गों पर यह डेंजर जोन खतरे का सबब बने हुए हैं। बारिश थमने के बाद भी डेंजर जोन से पत्थर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। यात्रा के सुचारु संचालन के उद्देश्य से आईजी गढ़वाल रेंज ने ऐसे स्थानों की सूची तैयार कराई है। उन्होंने बताया कि सूची को शासन को भेजा गया है। ताकि वरियता के तौर पर इनका सुधार कराया जा सके। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक नए डेंजर जोन चमोली जिले में 15, उत्तरकाशी में 13 और पौड़ी में नौ हैं।
● रुद्रप्रयाग स्यालसू, मचकंडी (अगस्त्यमुनि से ऊपर ब्रांच रोड), गंगानगर से आगे बसुकेदार जाने वाले मार्ग पर, तालामस्ता (तुंगनाथ चोपता मोटर मार्ग पर), संसारी (ऊखीमठ मार्ग पर)।
● उत्तरकाशी मनेरी क्षेत्र में विशनपुर स्लाइड जोन, हर्षिल में झाला पुल के पास, असनोलगाड़ हनुमानचट्टी, पालीगाड़ चौकी के सामने पठानखान, कुथनौर के पास भरडापुल, किसाला बैंड, फूलचट्टी के पास, डंडाल गांव से औरछा बैंड के बीच, हनुमान चट्टी में विनोद चौहान के होटल के पास, दुर्बिल जाने वाले रास्ते में, वरुणावत पर्वत भटवाड़ी रोड की ओर, ब्रह्मखाल रोड निकट धरासू बैंड पर नए डेंजर जोन बन गए हैं।
● चमोली चटवापीपल, नंदप्रयाग, छिनका, जोशीमठ में कूड़ेदान के पास, विनायक चट्टी, गणेश नगर के पास, सुरा के पास, चमतौली के पास, नैणी पत्थर कटा माईथान, नलगांव के पास, घुड़सिल बैंड, देवस्थान पंत गांव और भिकौनाधार के पास, खाल के पास और गैर पुल ईको पार्क के पास।
● टिहरी नरेंद्रनगर क्षेत्र में आनंदा बाईपास पाथौं बैंड, सोन गड्डी खाले के पास गुजराड़ा रोड, गुजराड़ा गांव के पास।
● पौड़ी कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर पांचवें मील के पास, दुर्गा मंदिर के पास दुगड्डा, आमसौड़ दुगड्डा के पास, पैठाणी मलुण्डा रोड पर, पैठाणी खंड कर्णप्रयाग रोड पर, पैठाणी कुचोली कुण्डिट रोड, पंचपुरी पुल, बैजरो राजमार्ग, बीरोखाल राज्य मार्ग पर।
● देहरादून जुड्डो से तखवाड़ बैंड के बीच यमुनोत्री मार्ग पर।
गढ़वाल रेंज के आईजी करन सिंह नगन्याल ने कहा, 'गढ़वाल के छह जिलों में बीते मानसून सीजन में 46 नए स्लाइड जोन बने हैं। यहां ट्रैफिक संचालन के दौरान एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी लगाए गए हैं। लैंड स्लाइड वाले स्थानों पर मशीनों के जरिये सुधार के काम जारी हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।