Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़monsoon departure uttarakhand raining heavily night is passing on roads after Badrinath Yamunotri highway closed

मॉनसून के विदा होने से पहले जमकर बरस रही आफत, बदरीनाथ-यमुनोत्री 4 हाईवे बंद होने से सड़कों पर गुजर रही रात

  • मानूसन की विदाई से पहले उत्तराखंड में जमकर बरसात हो रही है। बदरीनाथ-यमुनोत्री समेत चार हाईवे और रोड बंद होने की वजह से यात्रियों की सड़कों पर रात गुजर रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 10:25 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई से पहले जमकर बरसात हो रही है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे चालीस सड़कों पर यातायात बाधित रहा। इनमें बदरीनाथ व यमुनोत्री समेत चार हाईवे भी शामिल हैं। 

नदी-नालों में उफान आ गया। कई इलाकों में पानी-बिजली का संकट पैदा हो गया। राज्य में जारी बारिश अब फसलों और सब्जियों के लिए भी खतरा साबित हो रही है। गढ़वाल मंडल में बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह मलबा आने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। 

चमोली के नंदप्रयाग में तड़के 4 बजे बंद हुए बदरीनाथ हाईवे को सुचारु करने का काम देर रात तक जारी था। इसके अलावा इस रूट पर यातायात खांकरा में 13 घंटे, कमेड़ा व चटवापीपल में पांच-पांच घंटे बंद रहा। 

उधर, यमुनोत्री हाईवे भी लखवाड़ बैंड में बाधित रहा। केदारनाथ पैदल मार्ग पर मलबा आने से यात्रा करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई। कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे क्वारब के पास पांच घंटे बंद रहा। 

15 दिनों से बंद पिथौरागढ़-टनकपुर हाईवे पर भी वाहनों का संचालन नहीं हो सका। लोनिवि के अनुसार, प्रदेश में कुल 40 मार्गों पर आवाजाही बंद है। इसके अलावा बारिश से घनसाली के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा उफनाई रही। गोपेश्वर क्षेत्र में गुरुवार को 15 हजार की आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ा। यहां अतिवृष्टि के चलते पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

अल्मोड़ा रोड पर आफत टनकपुर ऑलवेदर बंद

कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले हल्द्वानी-अल्मोड़ा और टनकपुर-चम्पावत हाईवे गुरुवार को बंद होने से हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

टनकपुर-चम्पावत के बीच स्वाला के पास ऑलवेदर रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने और लगातार मलबा गिरने से 15 दिनों से भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। चम्पावत जिला प्रशासन ने खतरे को देखते हुए टनकपुर-चम्पावत के बीच 27 सितंबर, शुक्रवार को भी सभी छोटे-बड़े वाहनों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी तरफ क्वारब के पास मलबा आने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे गुरुवार सुबह भी करीब पांच घंटे बंद रहा।

धारचूला में बोल्डर गिरा, जेसीबी ऑपरेटर की मौत

धारचूला में गुरुवार को तवाघाट-सोबला मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। तवाघाट से आगे नारायणपुर के पास बंद मार्ग से मलबा हटाने के दौरान 24 वर्षीय जेसीबी ऑपरेटर होशियार सिंह पुत्र इंद्र सिंह, निवासी तोक जारा ग्राम सभा जाराजीबली तहसील बंगापानी की पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई।

लंबा हुआ पहाड़ का सफर

टनकपुर-चम्पावत एनएच बंद होने से पहाड़ी क्षेत्र के यात्रियों ने मैदानी क्षेत्रों में आने के लिए वाया रीठासाहिब और देवीधुरा की राह पकड़ी। इससे उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पांच घंटे तक बाधित रहा।

फसलों पर मार

प्रदेश में बारिश, धान,मक्का,गन्ने के साथ सब्जियों की फसलों पर भारी पड़ रही है। कई क्षेत्रों में धान की बालियां खेतों में बिछ गई हैं। उड़द,मंडुवा,चौलाई,राजमा आदि को भी नुकसान पहुंचा है। देहरादून के ढकरानी स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक एके शर्मा ने बताया, मौसम में नमी के कारण धान के पकने का समय बढ़ जाता है। 

साथ ही पानी की अधिकता से इंफेक्शन के चलते काला और कमजोर पड़ जाता है। वहीं मटर, गोभी, बैंगन, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां गलन का शिकार हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें