Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़MLA Khushal Singh Adhikari brother cyber cheated of Rs 23 lakh deal was done in name of buying cement

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भाई के साथ 23 लाख रुपये की साइबर ठगी, सीमेंट खरीदने के नाम पर हुई थी डील

  • यह नंबर उनके कर्मचारी ने इंटरनेट से सर्च कर निकाला था। मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह और जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। उसने 23.60 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, लोहाघाट, हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 11:59 AM
share Share

विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बड़े भाई और ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हथरंगिया लोहाघाट निवासी ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ने सोमवार शाम को थाने में तहरीर दी।

बताया कि बीती 26 अक्तूबर को जेके सीमेंट लिमिटेड से दस हजार बैग सीमेंट खरीदने के लिए उन्होंने एक नंबर पर फोन किया। यह नंबर उनके कर्मचारी ने इंटरनेट से सर्च कर निकाला था। मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह और जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। उसने 23.60 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा।

इसके बाद दलीप ने उसकी ओर से उपलब्ध कराए गए खाता नंबर में उसी दिन रकम भेज दी। कंपनी से किसी तरह का प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें