विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भाई के साथ 23 लाख रुपये की साइबर ठगी, सीमेंट खरीदने के नाम पर हुई थी डील
- यह नंबर उनके कर्मचारी ने इंटरनेट से सर्च कर निकाला था। मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह और जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। उसने 23.60 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बड़े भाई और ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हथरंगिया लोहाघाट निवासी ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ने सोमवार शाम को थाने में तहरीर दी।
बताया कि बीती 26 अक्तूबर को जेके सीमेंट लिमिटेड से दस हजार बैग सीमेंट खरीदने के लिए उन्होंने एक नंबर पर फोन किया। यह नंबर उनके कर्मचारी ने इंटरनेट से सर्च कर निकाला था। मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह और जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। उसने 23.60 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा।
इसके बाद दलीप ने उसकी ओर से उपलब्ध कराए गए खाता नंबर में उसी दिन रकम भेज दी। कंपनी से किसी तरह का प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।