Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Minor girl converted to Islam after befriending on social media kirtinagar srinagar 3 arrested Salman and Imran

नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर धर्मपरिवर्तन, सलमान-इमरान समेत 3 गिरफ्तार

  • नाबालिग लड़की से धर्मपरिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन, बिजनौर उत्तरप्रदेश, इमरान उर्फ शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को बुधवार देर रात्रि नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, श्रीनगर, हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 03:35 PM
share Share

कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने, धर्मपरिवर्तन करने और घर से भगाने के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। बताया कि नाबालिग नजीबाबाद से आरोपियों के साथ पकड़ी गयी है।

चारों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एएसपी टिहरी जेआर जोशी ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली में नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने और धर्मपरिवर्तन के आरोप में प्रार्थना पत्र दायर किया था।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बताया कि 28 अक्टूबर को करीब 11:50 मिनट पर नाबालिग लड़की के घर से भागने की सूचना उसकी मां ने मौखिक रूप से पुलिस प्रशासन को दी।

जिसके बाद पुलिस ने कमेटी गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। बताया कि उफल्डा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज पर दो लोगों द्वारा नाबालिग को अपनी साथ ले जाते हुए देखा गया । बताया कि सीसीटीवी के आधार पर राकेश भट्ट, ग्राम घिल्डियालगांव थाना कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि धर्मपरिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन, ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तरप्रदेश, इमरान उर्फ शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम मौआज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को बुधवार देर रात्रि नजीमाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मोहसिन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि तीन आरोपियों सहित नाबालिग को कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि आरोपी सलमान कीर्तिनगर में नाई की दुकान का काम करता था।

बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उसी के दोस्त थे। पुलिस टीम में शमशेर अली,दीपेन्द्र सिंह रावत,सचिन कौर,विपुल,रज्जी कौर,कुंवर राम आर्य,मनमोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

पूर्व की तरह खुला रहा बाजार

श्रीनगर। बीते मंगलवार को कीर्तिनगर में हुआ बवाल आरोपियों को पकड़ने के बाद शांत हो गया है। बुधवार को बाजार विशेष समुदाय की दुकान छोडकर पूर्ण रूप से खुला रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें