11 लोगों का मर्डर कर तीन महीने से फरार ऐसे हुआ गिरफ्तार, बिहार में था 2 लाख का ईनाम घोषित
- बिहार और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने थाना लक्षमझुला क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मणझूला के एक होटल में पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था।
11 लोगों का मर्डर कर पिछले तीन महीने से फरार एक हत्यारोपी आखिरकार पुलिस के हत्थ चढ़ गया है।स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने बिहार में 11 लोगों की हत्या के आरोपी को शुक्रवार को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपी पर हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि के 27 मुकदमे दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने उसपर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि छह सितंबर को बिहार एसटीएफ टीम ने हत्या के वांछित रंजीत चौधरी पुत्र स्व. रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार के ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होने की सूचना दी थी।
बिहार और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने थाना लक्षमझुला क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मणझूला के एक होटल में पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था।
रंजीत पर बिहार और झारखंड में 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या, 16 मुकदमे लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास, बलवा के दर्ज हैं। उसने दो साल पहले थाना रनिया पटना बिहार में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।
पिता-भाई की हत्या का बदला लिया, फिर बना सीरियल किलर
एसटीएफ की पूछताछ में रंजीत ने बताया कि वो 12 वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की किसी से रंजिश हो गयी थी, जिसके कारण उसके भाई और पिता की हत्या की गई। उसने पहले भाई और पिता की हत्या में शामिल लोगों को मौत के घाट उतारा।
फिर सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने लगा। इसबीच उसने बिहार और झारखंड में खनन का काम शुरू किया। खनन के व्यवसाय में कुछ लोगों की उसने हत्या की। इसके अलावा वो रंगदारी और फिरौती के लिए अपहरण भी करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।