Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Maha Kumbh Dehradun Prayagraj special train is already packed seats are available in sleeper

महाकुंभ: देहरादून-प्रयागराज की स्पेशल ट्रेन अभी से पैक, स्लीपर में मिल रहीं सीटें

  • दून से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन के थर्ड एसी श्रेणी में 18 जनवरी को 4, 21 जनवरी को 14, 24 जनवरी को 15 और नौ फरवरी को 12 सीटें खाली दर्शाई जा रही हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ के लिए देहदादून और प्रयागराज के बीच 18 जनवरी से शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन एडवांस में बुक होने लगी है। इसके सेकेंड और थर्ड एसी में अब सीमित सीटें ही खाली हैं। हालांकि, स्लीपर श्रेणी में पर्याप्त सीटें खाली हैं।

महाकुंभ यात्रियों के लिए रेलवे दून-प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसकी समयसारिणी और किराया जारी कर दिए जाने के बाद अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन सुबह आठ बजकर दस मिनट पर देहरादून से चलेगी और रात के समय 11 बजकर 50 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।

इधर, देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि देहरादून से स्पेशल ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी, नौ फरवरी, 16 और 23 फरवरी को चलेगी। जबकि प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन से यही ट्रेन देहरादून के लिए 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन देहरादून से जाते समय हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली में कुछ मिनट ठहराव के बाद प्रयागराज पहुंचेगी।

स्लीपर में पर्याप्त सीटें, 510 रुपये किराया

दून से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन के थर्ड एसी श्रेणी में 18 जनवरी को 4, 21 जनवरी को 14, 24 जनवरी को 15 और नौ फरवरी को 12 सीटें खाली दर्शाई जा रही हैं। जबकि, सेकेंड एसी में 18 जनवरी को 11, 21 जनवरी को 12, 24 जनवरी को आठ, नौ फरवरी को नौ सीटें ऑनलाइन खाली दर्शाई जा रही हैं। दून से प्रयागराज तक स्लीपर श्रेणी का किराया 510, सेकेंड एसी का 1950 और थर्ड एसी का किराया 1380 रुपये प्रति यात्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें