Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Landhaura MLA Umesh Kumar former MLA Kunwar Pranav Singh Champion Case filed 15 people reason for dispute

लंढौरा MLA उमेश कुमार-पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत 15 पर केस, विवाद की यह थी वजह

आरोपियों द्वारा उनकी गाड़ियों पर हमला कर शीशे तोड़ दिए। जब उनके द्वारा आरोपियों का विरोध किया गया तो उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को घटना की वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराई है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, मंगलौर/लक्सर, हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
लंढौरा MLA उमेश कुमार-पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत 15 पर केस, विवाद की यह थी वजह

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लंढौरा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने अलग-अलग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व विधायक चैंपियन के चालक सहारनपुर के ग्राम फतेहपुर पेलयो निवासी प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी।

आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लंढौरा में पुरानी पुलिस चौकी के चौराहे पर अपने निवास स्थान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विधायक उमेश कुमार के काफिले की गाड़ियों ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विधायक उमेश कुमार की गाड़ियों से आधा दर्जन से अधिक लोग बाहर निकले और हाथों में तमंचे व लाठी डंडे लेकर पूर्व विधायक को आतंकित करने लगे।

आरोपियों द्वारा उनकी गाड़ियों पर हमला कर शीशे तोड़ दिए। जब उनके द्वारा आरोपियों का विरोध किया गया तो उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को घटना की वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराई है।

साथ ही पूर्व विधायक चैंपियन तथा उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधायक उमेश व उनके आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

चैंपियन समेत आठ पर दर्ज कराया मुकदमा

लक्सर। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के चालक हतवाला थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा निवासी सागर मित्तल ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया गया है कि चैंपियन के काफिले की गाड़ियों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए उमेश कुमार वाली कार को साइड मारकर रोका और विधायक उमेश से गाली गलौज की। पुलिस ने चैंपियन समेत आठ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने मामले की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें