Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारUttarakhand Development Committee Expresses Anger Over Kotdwara Issues

कोटद्वार की समस्याओं का निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया

कोटद्वार। उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार विधान सभा की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया है। समिति ने इस संबध में जिलाधिकारी को

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 19 Sep 2024 09:53 AM
share Share

उत्तराखंड विकास समिति ने कोटद्वार विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण न होने पर रोष व्यक्त किया है। समिति ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजने का निर्णय लिया है। गुरुवार को जौनपुर स्थित समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार में अतिक्रमण की समस्या, मेडिकल कालेज का निर्माण और सिटी बस का संचालन अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि यह शहरवासियों की मुख्य समस्या है। कहा कि वहीं दूसरी ओर लैंसडौन वन विभाग व लोनिवि भी सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में असफल रहे हैं। तय किया गया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष जानकीबल्लभ मैंदोला, जी के बड़थ्वाल, दुर्गा प्रसाद, सीपी नैथानी, मनोहर लाल, विपुल उनियाल, संतन सिंह और विजय कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें