Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारTeachers Protest Against Unified Pension Scheme Amid Old Pension Restoration Movement

शिक्षकों ने किया आंदोलन में प्रतिभाग करने का आह्वान

कोटद्वार। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन से जुड़े शिक्षकों की रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में हुई बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया। साथ ही इ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 15 Sep 2024 11:23 AM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन से जुड़े शिक्षकों की रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में हुई बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया गया। साथ ही इस संबंध में 26 सितंबर को पौड़ी मुख्यालय में होने वाली रैली में प्रतिभाग करने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएमओपीएस आंदोलन के अध्यक्ष अनूप जदली ने कहा कि इस पेंशन योजना में 25 साल की नौकरी के उपरान्त ही 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में आवेदन की आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है जिससे कई कर्मचारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पायेंगे। कहा कि सरकार को इस योजना को राजनीतिक पेंशनधारियों के लिए भी लागू करना चाहिए। आंदोलन के जिला उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने कहा कि सरकार का एनपीएस को बदलकर यूपीएस करने का साफ मतलब यह है कि एनपीएस में तमाम खामियां रही है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अलावा कोई पेंशन योजना मंजूर नहीं है। जिला मीडिया प्रभारी कैलाश थपलियाल ने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहें है उनकी पेंशन 1300 रुपये से लेकर 3000 रुपये मासिक बन रही है, इतनी कम पेंशन में कर्मचारी अपने परिवार का पालन -पोषण किस प्रकार से कर पायेंगे,यह एक बड़ा सवाल है। बैठक में तय किया गया कि इस संबध में 26 सितम्बर को पौड़ी जिला मुख्यालय में धरना -प्रदर्शन व आक्रोश रैली निकाली जायेगी और जिले के सभी विभागों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर इसमें प्रतिभाग करेंगे। बैठक में महेंद्र जदली, सुधा बलोधी, दीपक सिंह रावत, दिनेश सिंह, खेमदान ज़खमोला, अनिल कुमार, हर्षपाल सिंह रावत, सौरव सुन्द्रियाल, नरेन्द्र सिंह रावत, विश्वबंधु भंडारी और अनूप रावत सहित आंदोलन से जुड़े अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें