Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारDemand for Old Pension Scheme for Teachers Appointed After 2005

सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग

कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट और पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक कर

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 20 Nov 2024 02:52 PM
share Share

राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट और पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की है। बुधवार को यहां जारी संयुक्त बयान में उन्होंने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के तहत उत्तराखंड सरकार ने भी अक्टूबर 2005 से पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं। ये वे शिक्षक कर्मचारी हैं, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया अक्टूबर 2005 से पूर्व हुई थी, परंतु कार्यभार इन्होंने नई पेंशन योजना लागू करने के बाद ग्रहण किया। कहा कि सरकार को इसी प्रकार से सभी शिक्षक कर्मचारी जो अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त किए गए हैं उनके लिए भी पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए वहीं नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें