निकाह की दावत में नहीं मिला कोरमा-बिरयानी, दूल्हे ने किया शर्मनाक कांड; दुल्हन हैरान
- शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने पांच माह पूर्व अपनी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बारानी कालोनी बड़ा मझरा निवासी सगीर अहमद के साथ तय किया था। निकाह में कोरमा-बिरयानी नहीं देने पर रिश्ता तोड़ लिया गया।
निकाह की दावत में कोरमा बिरयानी, और जर्दा नहीं परोसने पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुल्हन पक्ष के लोगों का आरोप है कि निकाह में खाने की फरमाइश और कार नहीं देने पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने रिश्त तोड़ दिया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हल्द्वानी निवासी मंगेतर और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज का केस दर्ज किया है।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सैजना निवासी शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने पांच माह पूर्व अपनी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बारानी कालोनी बड़ा मझरा निवासी सगीर अहमद के साथ तय किया था।
रिश्ता तय करते समय सगीर और उसके पिता शरीफ अहमद को गहनों के साथ नकदी दी थी। निकाह के लिए 25 अक्तूबर 2024 की तारीख तय कर ली गई थी। बाद में बेटी के मंगेतर सगीर अहमद व उसके परिवार वालों ने दहेज में कार की मांगी।
साथ ही कहा कि खाने में कोरमा बिरयानी और जर्दा आदि देना होगा। आरोप है कि डिमांड पूरी न होने पर मंगेतर और उसके परिवार वालों ने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।