केदारनाथ उपचुनाव: 90 हजार वोटर्स 20 को चुनेंगे विधायक, आशा नौटियाल-मनोज रावत समेत के बीच चुनावी जंग
- केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान किया जाएगा। केदारनाथ विधानसभा में 90875 पंजीकृत है। जिसमें मतदाता 44919 पुरूष, 45956 मतदाता, 2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है।
केदारनाथ विधान सभा में उप चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनपद की केदारनाथ उप चुनाव सीट पर कुल 90875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बुधवार को होने वाले मतदान के बाद कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।जनपद की कुल 173 पोलिंग बूथों पर बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर केदारनाथ सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में है।
जिसमें भाजपा आशा नौटियाल, कांग्रेस मनोज रावत, उक्रांद आशुतोष भंडारी, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) प्रदीप रोशन रूडिया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है।
सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान किया जाएगा। केदारनाथ विधानसभा में 90875 पंजीकृत है। जिसमें मतदाता 44919 पुरूष, 45956 मतदाता, 2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इस चुनाव में महिला मतदाता ही प्रत्यािशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं वर्ष 2022 में केदारनाथ विधान सभा में कुल 89473 पंजीकृत थे। जिसमें पुरूष मतदाता 43955, महिला 45516 शामिल थे। 173 बूथों पर 130 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए लाइव प्रसारण चलेगा।
जिला प्रशासन ने इस बार शत प्रतिशत वोटिंग करने का लक्ष्य रखा है। प्रशासन की ओर से मतदातओं को जागरूक करने के लिए गोष्ठी सहित कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया है।
गांव और शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। मतदान के लिए केदारघाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, पीआरडी, होमगार्ड आदि जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपंन कराया जा सके।
केदारनाथ विधानसभा में आज होगा सार्वजनिक अवकाश
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के कारण मतदान के दिन 20 नवंबर को केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों में सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के दिन उक्त विधानसभा में समस्त संस्थानों सहित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान के लिए सवेतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश रखने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।