Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरVillagers Protest Tile Road Construction Halt in Bajpur Demand Immediate Action

जोगीपुरा में टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य रोकने पर विरोध जताया

टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर एसडीएम आरसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरो

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 7 Sep 2024 01:16 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध दर्ज करते हुए एसडीएम आरसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। शनिवार को जोगीपुरा गांव के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर निर्माणाधीन टाइल्स मार्ग कार्य रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और एसडीएम आरसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जोगीपुरा गांव के बीच संपर्क मार्ग पर कुछ लोगों ने पेड़ लगाकर कब्जा किया है। इस कारण रास्ते की चौड़ाई कम हो गई है। आरोपी टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य को रोककर सरकारी कार्य को बाधित कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि राजस्व निरीक्षक और एबीडीओ की संयुक्त टीम गठित की गई है। जांच कमेटी को मौके पर जाकर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर मोहन लाल, हरदीप सिंह, अमर चंद, मनदीप उर्फ लवली, चमन, मुख्त्यार सिंह, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें