उत्तराखंड में फ्री गेहूं, चावल-चीनी की घटतौली नहीं होगी आसान, राशन गोदामों में सरकार की यह तैयारी
- राशन गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगा दिए गए हैं। साथ ही इसी माह से प्रदेश के दो जनपदों में नई ई-पास मशीनों से राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

उत्तराखंड में फ्री राशन लेते समय लोगों को अपने हिस्से का गेहूं, चावल-चीनी पूरा मिलेगा। राशन डीलरों की ओर से घटतौली रोकने को धामी सरकार की ओर से ऐक्शन प्लान बनाया गया है। राशन डीलर अब घटतौली नहीं कर पाएंगे।
अब सभी गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगा दिए गए हैं। साथ ही इसी माह से प्रदेश के दो जनपदों में नई ई-पास मशीनों से राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मई महीने से सभी 13 जिलों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को बताया कि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में राशन विक्रेताओं को ई-पास मशीनें दी जा रही हैं। अप्रैल से ही दोनों जिलों में ई-पास मशीनों से ही राशन का वितरण होगा।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन विक्रेताओं के लाभांश एवं परिवहन मद में लगभग 56 करोड़ रुपये का बजट शासन को प्राप्त हो गया है। जल्द ही यह पैसा राशन विक्रेताओं को वितरित किया जाएगा। साथ ही राशन विक्रेताओं को नेट डाटा निशुल्क मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।