Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़It is God grace that everything that comes out of his mouth will be true then he cheated people of Rs 87 lakh

देवता की कृपा है-मुंह से हर निकली बात सच होगी, फिर कर डाली 87 लाख की ठगी

  • साल 2018 में उत्तरकाशी के खरसाली निवासी पंकज पंवार से जान पहचान हुई तो उसने बताया कि उस पर अघोरनाथ देवता की कृपा है। उसके मुंह से निकली हर बात सच हो जाती है। धार्मिक आस्था के चलते उन्होंने उसे अपने घर पर आमंत्रित किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

खुद पर अघोरनाथ देवता की कृपा बताकर एक दंपति से 87 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपति ने डीजीपी से इसकी शिकायत की। इसके बाद सेलाकुई थाने में ठगी के आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुकर विहार अजबपुर खुर्द देहरादून निवासी आराधना थपलियाल ने तहरीर देकर बताया वह टिहरी जिले के नैनबाग ब्लॉक में सरकारी शिक्षक हैं। जबकि उनके पति मध्य प्रदेश में नौकरी करते हैं।

साल 2018 में उत्तरकाशी के खरसाली निवासी पंकज पंवार से जान पहचान हुई तो उसने बताया कि उस पर अघोरनाथ देवता की कृपा है। उसके मुंह से निकली हर बात सच हो जाती है। धार्मिक आस्था के चलते उन्होंने उसे अपने घर पर आमंत्रित किया।

इसके बाद उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। साल 2019 में आरोपी ने पति को भाऊवाला और शीशमबाड़ा में खरीदे गए दो प्लॉटों का कुप्रभाव बच्चों पर पड़ने का डर दिखाया और प्लाट जल्द बेचने के लिए कहा।

साथ ही उसने कहा कि प्लॉट बिकवाने की जिम्मेदारी उसकी रहेगी। इस पर पति उसके झांसे में आ गए और उसके द्वारा लाए गए खरीदार को प्लाट बेच दिए। प्लाट बेचने से जो रुपये मिले वह भी पंकज ने अपने पास रख लिए।

इसके बाद आरोपी ने पति को देहरादून के हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल के पास एक निर्माणाधीन मॉल दिखाया और कहा कि इसमें एक करोड़ रुपये में एक फ्लोर वह उसे दिला देगा। इससे उन्हें फायदा मिलेगा। आरोपी ने कहा कि यह मॉल उसके परिचित का है।

पति उसके झांसे में आ गए और उसके बैंक खाते में करीब 87 लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके अलावा गांव में परिवार के लिए पूजा कराने के नाम पर वह कभी 10 हजार तो कभी 22 हजार रुपये लेता रहा। उधर, थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें