Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Investigation on purchase of computer in State Cooperative Bank in Uttarakhand, questions are being raised on this matte

उत्तराखंड में राज्य सहकारी बैंक में कंप्यूटर खरीद पर जांच, इस बात पर उठ रहे सवाल

  • शासन में पहुंची शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के सभी पुराने कम्प्यूटर हटाकर नए खरीदे गए हैं। इसके लिए न प्रबंध समिति और न ही निबंधक स्तर से मंजूरी ली गई। इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बैंक प्रबंधन और अफसरों की कार्यशैली को लेकर शासन में पहुंची शिकायत पर सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने जांच बैठा दी है।

शासन में पहुंची शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के सभी पुराने कम्प्यूटर हटाकर नए खरीदे गए हैं। इसके लिए न प्रबंध समिति और न ही निबंधक स्तर से मंजूरी ली गई। इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं।

आरोप लगाया गया है कि सही प्रबंधन न होने के कारण वित्तीय वर्ष 2024 में बैंक का वास्तविक लाभ कम हुआ है। बैंक की निधियों को ऊपर नीचे कर नौ करोड़ रुपये बैंक के लाभ में जोड़ कर लाभ बढ़ाया गया। इस पर 30 प्रतिशत आयकर का भुगतान भी किया गया।

इसके लिए पहले रजिस्ट्रार की मंजूरी नहीं ली गई। बैंक के व्यवसाय घटने पर सवाल उठाए गए हैं। कारोबार 10 करोड़ कम होना बताया गया है। वर्ष 2024 में बैंक के वास्तविक घटे कारोबार को सही बताने को दूसरे जिला सहकारी बैंकों के करोड़ों के ऋण दिखा कर, इसी ऋण की दोबारा एफडी बनाकर बैंक का डिपोजिट बढ़ाने का भी आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें