भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से उत्तराखंड के पर्यटन सेक्टर को राहत, चारधाम पर भी पड़ा था असर
हरिद्वार से लेकर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री के यात्रा रूट पर हर कोई यात्रियों के स्वागत-सत्कार के लिए तैयार हो रहा था।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से उत्तराखंड को उम्मीदों की संजीवनी मिली है। पहलगााम आतंकी हमले के बाद बने हालात से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं। होटलों की बुकिंग तक रद्द हो रही थीं। चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट आने लगी थी। लेकिन अब कारोबारियों को एक उम्मीद बंधी की है कि अगले कुछ दिन में उत्तराखंड की यात्रा और पर्यटन गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ लेंगी।
पहलगाम में जब 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, उस वक्त उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की तैयारियों के अंतिम दौर में थीं। मोरी से लेकर मुनस्यारी तक होटल, होम स्टे के कारोबारी पर्यटकों के उम्मीद में चमक रहे थे। हरिद्वार से लेकर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री के यात्रा रूट पर हर कोई यात्रियों के स्वागत-सत्कार के लिए तैयार हो रहा था।
लेकिन हालात इतनी तेजी से बदले कि बात युद्ध तक होने लगी। इसका असर चारधाम यात्रा और पर्यटन पर भी नजर आया। चारधाम होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने बताया कि तनाव का असर यात्रा पर भी पड़ा। सीजफायर से उम्मीद बंधी है। लगता है कि अगले कुछ दिन में यात्रा पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी। स्कूलों की छुट्टियां होने वाली हैं, ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
होटल व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
मसूरी के एक होटल में मैनेजिंग डायरेक्टर रामकुमार गोयल कहते हैं कि उम्मीद है अब होटल बुकिंग में इजाफा होगा, मसूरी फिर से पूरी रौनक में लौट आएगी। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि जो नुकसान अभी तक होना था वह हो चुका है आगे अच्छे कारोबार की उम्मीद है। अभी जो बुकिंग निरस्त हो रही थी, वह रुकेंगी और नई बुकिंग मिलेंगी। कुछ दिनों में पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौट आएगा।
खाली हैं होटल
श्रीनगर में होटल व्यवसायियों के अनुसार शुरुआत में होटलों में 90 फीसदी तक कमरे बुक थे। अब गिने चुने ही यात्री पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।