Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़If you are planning to take admission in B.Ed then know this rule this rule related to colleges will make your work easy

बीएड में एडमिशन लेने का है प्लान तो जान लें यह नियम, कॉलेजों से जुड़ा इस नियम से काम होगा आसान

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नंबरों के आधार पर कॉलेज प्रवेश देंगे। श्रीदेव सुमन विवि ने राज्य भर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई थी। जिसके बाद राज्य भर के कॉलेजों में एक ही काउंसिलिंग से सीटें भरी गई थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 01:13 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट निजी बीएड कॉलेजों में खाली बची बीएड की सीटें भरने का विवि ने एक और मौका दिया है। अब श्रीदेव सुमन विवि टिहरी और कुमाऊं विवि से संबद्ध सभी सरकारी व निजी बीड कॉलेज 30 नवंबर तक अपने स्तर से काउंसिलिंग कर सीटें भर सकेंगे।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नंबरों के आधार पर कॉलेज प्रवेश देंगे। श्रीदेव सुमन विवि ने राज्य भर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाई थी। जिसके बाद राज्य भर के कॉलेजों में एक ही काउंसिलिंग से सीटें भरी गई थी, लेकिन राज्य स्तरीय काउंसिलिंग के चलते ज्यादातर अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया।

क्योंकि उन्हें काफी दूर कॉलेज मिल रहे थे। इसी के चलते ज्यादातर सीटें खाली रह गई थी। इसी को देखते हुए नोडल एजेंसी श्रीदेव सुमन विवि ने अब 30 नवंबर तक सभी विवि को अपने स्तर से काउंसिलिंग कर दाखिले करने की छूट दे दी। विवि के कुलसचिव की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। इससे निजी कॉलेजों में ज्यादा सीटें भरने की पूरी संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें